इस article में किसी भी app की promotion नहीं की गयी है
।
1. Doubtnut :-
इस app students के लिए सब कुछ है । यह app 6-12 क्लास तक के
बच्चों के लिए है । इस app की सबसे बड़ी खासियत है की अगर आपको किसी भी question
में कहीं भी दिक्कत आ रही तो आपको बस उस question की फोटो इस app
पर upload करना है और doubtnut फिर आपको उस question के लिए
dedicated video बना के देगा । इसके अलावा आपको इस app पे recorded lectures भी
मिलेंगे । साथ ही में आपको daily practice problems भी मिलेंगे । साथ ही में
आपको मार्केट में available ज़्यादातर किताबों के solution मिलेंगे। इसके अलावा
आपको previous year questions मिलेंगे । इस app में आप test भी दे सकते
हैं।
स्कूल की पढ़ाई के अलावा आप इस app में competitive exams की तैयारी भी कर सकते हैं
।
2. Byju's :-
इस app के बारे में आप में से बहुत से लोगों को पता होगा । यह app पहले paid था लेकिन अब यह app unpaid है । इस app में आपको recorded lectures, tests , assignments यह सब बिलकुल फ्री हैं । लेकिन अगर आप mentor support चाहते हैं या फिर personalized support चाहते हैं तो उसके लिए आपको पेमेंट करनी पड़ेगी ।
इस app में भी आप competitive exams की तैयारी कर सकते हैं ।
3. Unacademy :-
Unacademy इंडिया का सबसे बड़ा learning app है । इस app के बारे में आप में से बहुत से लोगों ने सुना होगा ।Unacademy पे India के सबसे बढ़िया teachers पढ़ाते हैं । Unacademy partially paid app है । इस app में कुछ चीज़ें आपको free मिलेंगी लेकिन बाकी चीजों के लिए आपको payment करनी पड़ेगी ।
Unacademy की मदद से आप स्कूल से ले कर competitive exams तक की तैयारी कर सकते हैं ।
4. Khan Academy :-
Khan Academy एक non-profitable trust है। यह एक फ्री लर्निंग app है । इस app में आपको video lectures , tests , previous year questions , assignments यह सारी चीज़ें मिलेंगी । यह आपको आपकी studies में काफी मदद करेगा ।
इस app में भी आप competitive exams की preparation कर सकेंगे ।
5. Physics Wallah :-
Physics Wallah एक recently launched app है । आप में से बहुत लोगों ने Alakh Pandey Sir का नाम सुना ही होगा । वो एक बहुत ही बेहतरीन physics के teacher है । उनका एक YouTube channel भी है Physics wallah के नाम से । यह app physics Subject के लिए ही बना है । इस app में आपको recorded lectures, assignments फ्री मिलेंगे लेकिन अगर आपको लिव classes चाहिए तो उसके लिए पेमेंट करनी पड़ेगी ।
इस app में भी आप competitive exams की तैयारी कर सकते हैं ।
तो आशा करता हूँ की आपको कुछ अच्छी apps के बारे में पता चला होगा ।
No comments:
Post a Comment