Best Study Apps - CYBER KNOWLEDGE

Breaking

Monday, 1 June 2020

Best Study Apps



इस समय पूरी दुनिया कोरोना वाइरस से जूझ रही है । हमारा देश भी इस समस्या से जूझ रहा है । इसी के कारण हमारे देश में बहुत सारी चीज़ें बंद हैं । स्कूल , कॉलेज,  कोचिंग  सब बंद हैं । इन सब के कारण बच्चों को पढ़ाई में काफी दिक्कतें हो रही हैं । उन्हें घर पे पढ़ें में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । लेकिन आज मैं आपको कुछ ऐसे apps के बारे में बताने जा रहा हूँ जो की बच्चों को उनकी पढ़ाई में काफी मदद करेगे। 

इस article  में किसी  भी  app की promotion नहीं की गयी है । 




1.  Doubtnut  :-





इस app students के लिए सब कुछ है । यह  app   6-12 क्लास तक के बच्चों के लिए है । इस app की सबसे बड़ी खासियत है की अगर आपको किसी भी question में कहीं भी दिक्कत आ रही तो आपको  बस उस question की फोटो इस  app पर  upload करना है  और doubtnut फिर आपको उस question के लिए  dedicated video बना के देगा । इसके अलावा आपको इस app पे recorded lectures भी मिलेंगे । साथ ही में आपको daily practice problems भी मिलेंगे । साथ ही में आपको मार्केट में available ज़्यादातर किताबों के solution मिलेंगे। इसके अलावा आपको previous year questions मिलेंगे । इस app में आप test भी दे सकते हैं। 


स्कूल की पढ़ाई के अलावा आप इस app में competitive exams  की तैयारी भी कर सकते हैं । 

2.  Byju's :-



इस app के बारे में आप में से बहुत से लोगों को पता होगा । यह app पहले paid था लेकिन अब यह app unpaid है । इस app में आपको recorded lectures, tests , assignments यह सब बिलकुल फ्री हैं । लेकिन अगर आप mentor support चाहते हैं या फिर personalized support चाहते हैं तो उसके लिए आपको पेमेंट करनी पड़ेगी ।

इस app में भी आप competitive exams  की तैयारी कर सकते हैं । 


3. Unacademy :- 



Unacademy इंडिया का सबसे बड़ा learning app है । इस  app  के बारे में आप में से बहुत से लोगों ने सुना होगा ।Unacademy पे India के सबसे बढ़िया teachers पढ़ाते हैं । Unacademy partially paid app है । इस app में कुछ चीज़ें आपको free मिलेंगी लेकिन बाकी चीजों के लिए आपको payment करनी पड़ेगी । 

 Unacademy की मदद से आप स्कूल से ले कर competitive exams   तक  की तैयारी कर सकते हैं ।   


4. Khan Academy :-

Khan Academy  एक  non-profitable trust है। यह एक फ्री लर्निंग app है । इस app में आपको video lectures , tests , previous year questions , assignments यह सारी चीज़ें मिलेंगी । यह आपको आपकी studies में काफी मदद करेगा । 

इस app में भी आप competitive exams की preparation कर सकेंगे ।   



5. Physics Wallah :- 




  
Physics Wallah एक recently  launched app है । आप में से बहुत  लोगों ने  Alakh Pandey Sir का नाम सुना ही होगा । वो एक बहुत ही बेहतरीन physics के teacher है । उनका एक YouTube channel भी है Physics wallah के नाम से । यह app physics Subject के लिए ही बना है । इस app में आपको recorded lectures, assignments फ्री मिलेंगे लेकिन अगर आपको लिव classes चाहिए तो उसके लिए पेमेंट करनी पड़ेगी । 

इस app में भी आप competitive exams  की तैयारी कर सकते हैं । 



तो आशा करता हूँ की आपको कुछ अच्छी apps के बारे में पता चला होगा । 


No comments:

Post a Comment