48MP कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ Galaxy A31 लॉन्च - CYBER KNOWLEDGE

Breaking

Sunday, 7 June 2020

48MP कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ Galaxy A31 लॉन्च




Samsung ने पिछले साल  फरवरी में लॉंच किए गए GALAXY A30 का एक उपग्रडएड वर्शन Galaxy  A31 को भारत में लॉंच कर दिया है । साउथ कोरियन कंपनी द्वारा लॉंच किए गए इस नए स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच दिया गया है । फोन के रियर में  क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है । Galaxy A31 को तीन कलर ऑप्शन में उतारा गया है । 

Samsung Galaxy A31 के 6 GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को प्रिज्म क्रश व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे । 

इस फोन की बिक्री Amazon, Flipkart, Samsung इंडिया ई-स्टोर समेत ऑफलाइन स्टोरेस में की जाएगी । 


फोन 4 जून को भारत में लॉंच कर दिया गया  है । 



स्पेसिफिकेशन्स 

  • Samsung galaxy A31 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल सिम ( नैनो ) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन आंड्रोइड 10 बेस्ड One UI पर चलता है । 
  • इसमें 6.4-इंच फुल-HD+ (1,080 X 2,400 पिक्सेल ) इन्फ़िनिटि - U सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 
  •  इसमें 6 जीबी रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P65 प्रॉसेसर मौजूद है । 
  • इस स्मार्टफोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है । इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है । इसके अलावा इसमें 8 MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा  दिया गया है । साथ ही में इसमें 5 MP देप्थ कैमरा और 5 MP मैक्रो कैमरा भी दिया गया है । 
  • सेलफ़ी के लिए इसके फ्रंट में 20 MP का कैमरा दिया गया है । 
  • इस फोन में 5,000 mAH की बैटरी दी गयी है । बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  
  • इस फोन की मेमोरी 128 GB है , जिसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है । 
  • सेक्युर्टी के लिए फोन में इन डिस्प्ले फिंगेरप्रिंट सेन्सर दिया गया है ।   


यहाँ से खरीदें :- 


No comments:

Post a Comment