Samsung ने पिछले साल फरवरी में लॉंच किए गए GALAXY A30 का एक उपग्रडएड
वर्शन Galaxy A31 को भारत में लॉंच कर दिया है । साउथ कोरियन कंपनी
द्वारा लॉंच किए गए इस नए स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच दिया गया है । फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है ।
Galaxy A31 को तीन कलर ऑप्शन में उतारा गया है ।
Samsung Galaxy A31 के 6 GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999
रुपये है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को प्रिज्म क्रश व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद
पाएंगे ।
इस फोन की बिक्री Amazon, Flipkart, Samsung इंडिया ई-स्टोर समेत ऑफलाइन
स्टोरेस में की जाएगी ।
फोन 4 जून को भारत में लॉंच कर दिया गया है ।
स्पेसिफिकेशन्स
- Samsung galaxy A31 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल सिम ( नैनो ) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन आंड्रोइड 10 बेस्ड One UI पर चलता है ।
- इसमें 6.4-इंच फुल-HD+ (1,080 X 2,400 पिक्सेल ) इन्फ़िनिटि - U सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
- इसमें 6 जीबी रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P65 प्रॉसेसर मौजूद है ।
- इस स्मार्टफोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है । इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है । इसके अलावा इसमें 8 MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है । साथ ही में इसमें 5 MP देप्थ कैमरा और 5 MP मैक्रो कैमरा भी दिया गया है ।
- सेलफ़ी के लिए इसके फ्रंट में 20 MP का कैमरा दिया गया है ।
- इस फोन में 5,000 mAH की बैटरी दी गयी है । बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- इस फोन की मेमोरी 128 GB है , जिसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है ।
- सेक्युर्टी के लिए फोन में इन डिस्प्ले फिंगेरप्रिंट सेन्सर दिया गया है ।
No comments:
Post a Comment