फोन को दो वेरियंट में में लॉन्च किया गया है । फोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू में उपलब्ध है ।
फोन का यूएसपी है इसका दमदार ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
फोन के रियर में तीन कैमेरे मिलेंगे । इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5
मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलेगा
।
फोन के फ्रंट में सेलफ़ी के लिया 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है
।
स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले साइज | 6.4 इंच |
डिस्प्ले टाइप | फुल एचडी प्लस, 1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन |
सिम टाइप | डुअल नैनो सिम |
ओएस | वन UI 2.0 बेस्ड एंड्रॉयड 10 |
प्रोसेसर | एक्सीनोस 9611 |
रैम/स्टोरेज | 4GB/64GB, 6GB/128GB |
एक्सपेंडेबल मेमोरी | 512GB |
रियर कैमरा | 48MP(प्राइमरी)+8MP(अल्ट्रा-वाइड एंगल)+5MP(डेप्थ सेंसर) |
फ्रंट कैमरा | 20MP |
बैटरी | 6,000mAh विद 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट |
कलर | ब्लैक, ब्लू |
सिक्योरिटी | फिंगरप्रिंट और फेसअनलॉक |
सेंसर | एक्सीलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, प्रॉक्सिमिटी, वर्चुअल लाइट सेंसिंग |
वजन | 188 ग्राम |
कीमत
- 4 GB रैम और 64 GB स्टोरज वेरियंट की कीमत 13,499 रुपए है ।
- 6 GB रैम और 128 GB स्टोरज वेरियंट की कीमत 15,499 रुपए है ।
No comments:
Post a Comment