क्वॉड रियर कैमरे और 5,020 mAh बैटरी के साथ Redmi Note 9 लॉन्च - CYBER KNOWLEDGE

Breaking

Thursday, 11 June 2020

क्वॉड रियर कैमरे और 5,020 mAh बैटरी के साथ Redmi Note 9 लॉन्च





Xiaomi ने अपने ग्लोबल लॉन्च इवैंट में Redmi Note 9 को लॉन्च कर दिया है, अब यह लॉन्च हो चुके Redmi Note 9 Pro, Redmi Note 9 Pro Max और Redmi Note 9s के साथ मौजूद रहेगा । इस नए स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप और 5,020 mAh की  बैटरी दी गई  है ।

Redmi Note 9 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है । इसके  3 GB रैम + 64 GB स्टोरेज  वेरिएंट  की कीमत $199 ( लगभग 15,100 रूपये ) रखी गई है । वहीं 4 GB रैम + 128 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत $249 (लगभग  18,900 ) तक रखी गयी है । फोन में तीन कलर वेरिएंट  फॉरेस्ट ग्रीन, पोलर वाइट और मिडनाइट ग्रे कलर दिये गए हैं। 


स्पेसिफिकेशन्स 

  • फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 पर  चलता है। 
  • फोन में  6.53-इंच फुल HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है । स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है ।   
  • फोन 3 GB रैम + 64 GB स्टोरेज और  4 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वारिएंट में उपलब्ध है । 
  • फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है । इसमें 48 MP का प्राइमरी कैमरा, 8 MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, 2 MP मैक्रो सेंसर और 2 MP देप्थ सेंसर भी दिया गया है । 
  • फोन के फ्रंट में 13 MP का पंचहोल कैमरा दिया गया है ।   
  • स्टोरेज को मैक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। 
  • इसमें  MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मौजूद है । 
  • फोन में 5,020 mAh की बैटरी  दी गई है। 
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi, USB टाइप-C पोर्ट, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक, NFC, इंफ्रारेड (IR) ब्लास्टर, GPS, और A-GPS का सपोर्ट दिया गया है । 
  • फोन में  फिंगरप्रिंट स्कैनर रियर में दिया गया है । 

 



No comments:

Post a Comment