सैमसंग ने लॉन्च किए दो बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी M11 और गैलेक्सी M01 - CYBER KNOWLEDGE

Breaking

Wednesday, 10 June 2020

सैमसंग ने लॉन्च किए दो बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी M11 और गैलेक्सी M01



Samsung  ने भारत में दो बजेट स्मार्टफोन galaxy M11 और galaxy M01 लॉन्च कर दिये हैं । Galaxy M11 दो वैरिएंट  में लॉन्च किए गए हैं, इसमें पंच होल डिस्प्ले और तीन रियर कैमरे दिये गए हैं । जबकि Galaxy M01 सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और दो रियर कैमरे दिये गए हैं । दोनों फोन एंड्रॉयड 10 ओएस और वन UI पर काम करते हैं, इसके अलावा इनमें DOLBY एटमॉस साउंड सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने Galaxy M11 को दुबई में पहले ही लॉन्च कर चुकी है । हालांकि Galaxy M01 को कंपनी पहली बार लॉन्च कर रही है । 

Samsung Galaxy M11 : बेसिक स्पेसिफिकेशन्स

 डिस्प्ले साइज़  6.4 इंच 
 डिस्प्ले  टाइप   HD+  (720X1560 पिक्सल रेसोल्यूशन ) Infinity-O डिस्प्ले
  सिम टाइप   डुअल नैनो सिम
 ओएस  एंड्रॉयड 10 विद One UI 2.0
   प्रोसेसर  ऑक्टा-कोर  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435
 रैम / स्टोरेज   3GB+32GB, 4GB+64GB
 रियर कैमरा  13MP(मेन लेंस)+5MP(अल्ट्रा-वाइड लेंस)+2MP(डेप्थ सेंसर)
 फ्रंट कैमरा  8MP
 कनेक्टिविटी  4G VoLTE, वाई-फाई,  ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS,  यूएसबी टाइप-C, 3.5mm ऑडियो जैक
 सेंसर  एक्सीलेरोमीटर,   एम्बिएंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर, रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर
 बैटरी  5000mAh विद 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट



Samsung Galaxy M01: बेसिक स्पेसिफिकेशन्स

 डिस्प्ले साइज़  6.4 इंच 
डिस्प्ले टाइप HD+ (720x1560 पिक्सल रेजोल्यूशन) TFT Infinity-O डिस्प्ले
 सिम टाइप  डुअल नैनो सिम
 ओएस  एंड्रॉयड 10 विद One UI 2.0
 प्रोसेसर  ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435
 रैम/स्टोरेज  3GB+32GB (सिंगल वर्जन)
 एक्सपेंडेबल  512GB
 रियर कैमरा  13MP(मेन लेंस)+2MP
 फ्रंट कैमरा  5MP
 कनेक्टिविटी  4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, FM रेडियो, माइक्रो-USB, 3.5mm ऑडियो जैक
 बैटरी  4000mAh

 

कीमत और उपलब्धता 

  • Galaxy M11 को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है । इसके 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10999 रुपए और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12999 रुपए है। दोनों मॉडल ब्लैक, मैटेलिक ब्लू और वायलेट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं। 
  • गैलेक्सी M01 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 8,999 रुपए है। इसमें ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शनंस मिलेंगे।
  • दोनों ही फोन की बिक्री भारत में अमेजन, फ्लिपकार्ट, सैमसंग ई-स्टोर पर की जाएगी। इसे ऑफलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा।

No comments:

Post a Comment