8GB रैम के साथ सिंगल वैरिएंट में लॉन्च हुआ वीवो Y50 फोन, मिलेगी 5000 एमएएच बैटरी विद 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट - CYBER KNOWLEDGE

Breaking

Tuesday, 9 June 2020

8GB रैम के साथ सिंगल वैरिएंट में लॉन्च हुआ वीवो Y50 फोन, मिलेगी 5000 एमएएच बैटरी विद 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट





चाइनिज कंपनी  वीवो  ने अपना  लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो Y50 को भारत में लॉन्च कर दिया है । इस फोन में 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट मैं उतारा गया है। इस फोन की कीमत 17,990 रूपय है।

 इस फोन में quad कैमरा सेटअप दिया गया है । फोन में 5,000 mAh की बैटरी और snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है । फोन की बिक्री 10 जून से शुरू की जाएगी । कंबोडिया में इस फोन को अप्रैल में लॉंच किया जा चुका है, वहाँ इस फोन की कीमत 18700 रूपय है। 


स्पेसिफिकेशन्स

  • वीवो Y50 में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ और पंच होल डिस्प्ले  दिया गया है ।
  • फोन  एंड्रॉयड पर आधारित फनटच 10 ओएस पर काम करता है। 
  • फोन में Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर से लैस है । 
  • फोन 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज दी गई है।
  • फोन के रियर में चार कैमरे दिये गए हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगपिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है । 
  • फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा दिया गया है । 
  • फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गयी है। बैटरी 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है । 
  • कनेक्टिविटी  के लिए फोन में 4G LTE, dual-band वाई-फाई और GPS दिया गया है ।
  • फोन में USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है । 
  • एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर भी फोन में दिया गया है।




कीमत और उपलब्धता 
  • भारत में वीवो Y50 का 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाला सिंगल वारिएंट उतारा गया है।
  • फोन को आइरिस ब्लू और पर्ल व्हाइट रंग में उपलब्ध है।
  • फोन की सेल 10 जून से ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लैटफ़ार्म पर शुरू होगी ।
  • वीवो Y50 को अमेज़न, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटा क्लिक और वीवो ई-इंडिया स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
  •  फोन को कंबोडिया में आइरिस ब्लू और स्टारी ब्लैक रंग में $249 (करीब 18,700 रुपये) में लॉन्च किया गया था।    




No comments:

Post a Comment