ओप्पो ने लॉन्च किया एंट्री लेवल स्मार्टफोन ओप्पो A12, टॉप वैरिएंट की कीमत 12,300 रु., मिलेगा 6.22 इंच का डिस्प्ले - CYBER KNOWLEDGE

Breaking

Sunday, 14 June 2020

ओप्पो ने लॉन्च किया एंट्री लेवल स्मार्टफोन ओप्पो A12, टॉप वैरिएंट की कीमत 12,300 रु., मिलेगा 6.22 इंच का डिस्प्ले




चाइनिज कंपनी ओप्पो ने एक नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन ओप्पो A12  को लॉन्च कर दिया है । फोन दो वेरियंट में अवेलेबल  है । फोन के टॉप वर्जन की कीमत 12,300 रुपए है । फोन के रियर में दो कैमेरे दिये गए हैं। फोन मीडियाटेक हीलिओ पी35 प्रोसेसर से लैस है। इसके बैक पैनल पर डायमंड कट डिज़ाइन दिया गया है, जो की ज़्यादातर रियलमी के फोन्स में देखा जाता है।


स्पेसिफिकेशन्स 

  • फोन में 6.22 इंच का HD+ (720X1520 )pixel रेसोल्यूशन सपोर्ट वाला नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रैशियो 89% है।
  • प्रोटेक्शन के लिए स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी गयी है। 
  • फोन dual नैनो सिम सपोर्ट करता है । 
  • फोन कलरओएस 6.1.2 पर बेस्ड एंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 
  • फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलिओ पी35 प्रोसेसर दिया गया है। 
  • फोन दो वारिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज और 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज शामिल है । स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है ।
  • फोन के रियर में दो कैमरे दिये गए हैं । इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है । 
  • फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेलफ़ी कैमरा दिया गया है ।     
  • फोन में 4,320 mAh की बैटरी दी गयी है । 

कीमत और उपलब्धता 

  • 4 GB रैम और 64 GB स्टोरज वेरियंट की कीमत 11,490 रुपए है । 
  • 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत  9,990 रुपए है । 



     

No comments:

Post a Comment