Realme C3i स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स - CYBER KNOWLEDGE

Breaking

Friday, 26 June 2020

Realme C3i स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स




चाइनिज कंपनी Realme ने Realme C3i को वियतनाम में लॉन्च कर दिया है। फोन लुक्स और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में Realme C3 का रीब्रांडेड वर्जन प्रतीत होता है। Realme C3 को इस साल फरवरी में भारत में लॉन्च किया गया था। Realme C3i वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो जी70 चिपसेट पर काम करता है। Realme का यह बजट स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा और सिंगल फ्रंट कैमरा से लैस है और इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। 


Realme C3i Price And Availability

  • Realme C3i दो वेरियंट में में उपलब्ध है जिसके 2 GB रैम + 32 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत वियतनाम में VND 25,90,000 (लगभग 8,500 रुपए) रखी गई है। 
  • जबकि 4 GB रैम + 64 GB वेरियंट की कीमत अभी स्पष्ट नहीं है। 
  • वियतनाम में इस फोन  को दो कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें रेड रिबन और ग्रीन आइस कलर शामिल है।
Realme C3i Specifications
  • Realme C3i एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। 
  • फोन में 6.5 इंच का HD+ (720x1600 पिक्सल) वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। 
  • फोन का स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 89.8% है।
  • फोन गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस होगा।
  • फोन दो वेरियंट में उपलब्ध है, जिसमें 2 जीबी + 32 जीबी और 4 जीबी + 64 जीबी वेरियंट शामिल है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 
  • Realme C3i के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एफ़/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एफ़/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।
  • Realme C3i के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।  
  • फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।
  • कंपनी बैटरी के बारे में दावा करती है कि इसमें  43.9 घंटे तक का टॉक टाइम और 727.7 घंटे का स्टैंडबाय मिलेगा।
  • फोन का डाइमैन्शन 164.4x75x8.95 मिलीमीटर और वजन 195 ग्राम है।
  • कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, VOLTE, ब्लुटूथ 5 और जीपीएस शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment