Huawei Enjoy 20 Pro लॉन्च, फोन में 5G के साथ हैं तीन रियर कैमरे - CYBER KNOWLEDGE

Breaking

Saturday, 20 June 2020

Huawei Enjoy 20 Pro लॉन्च, फोन में 5G के साथ हैं तीन रियर कैमरे


                                        


Huawei Enjoy 20 Pro को लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन मेडियटेक डाइमेंसिटी 800 प्रोसेसर और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी इस कैमरे से कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी देने का दावा करती है। फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन में तीन कलर वेरियंट और दो रैम वेरियंट उपलब्ध है। 

Huawei Enjoy 20 Pro Price & Availability

Huawei Enjoy 20 Pro के 6 GB रैम वेरियंट की कीमत CNY 1,999 (करीब 21,500 रुपए) है। फोन के 8 GB रैम वेरियंट की कीमत CNY 2,299 (करीब 24,800 रुपए) है। फोन डार्क ब्लू, गैलेक्सी सिल्वर और मैजिक नाइट कलर वेरियंट में उपलब्ध है।  फिलहाल इस फोन के भारत में लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं  दी गई है।

   
Huawei Enjoy 20 Pro Specifications 
  • फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है।
  • फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित  EMUI 10.1 पर काम करता है।
  • फोन में 6.5 इंच फुल HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जो की 20:9 आस्पेक्ट रैशियो और 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
  • फोन में मेडियटेक डाइमेंसिटी 800 प्रोसेसर दिया गया है।
  • फोन  6 GB रैम और 8 जीबी रैम वेरियंट में उपलब्ध है। 
  • फोन में 128 GB की इनबिल्ट स्टोरज दी गयी है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है।  
  • फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जिसका अपर्चर एफ़/1.8 है, इसके अलावा एक 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। 
  • फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  • फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी दी गई है। बैटरी 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है।
  • इसके अलावा फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और मैगनेटोमीटर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment